भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार में जुटी है. जिसके चलते नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं और विरोधी पार्टियों पर तीखी बयान बाजियां भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में भिवानी में गांव धनाना पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा किया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम किसान, जवान, पहलवान व महिलाओं के खिलाफ अन्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्रकारी सरकार होने का भी आरोप लगाया है.
'हरियाणा में बदलाव का माहौल': आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा धनाना गांव में बवानीखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व भिवानी से कांग्रेस व माकपा के संयुक्त प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान रैली में हजारों की सख्या में पहुंची भीड़ ने उनका स्वागत किया. वहीं, हुड्डा ने कहा कि सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया है. तभी हरियाणा में बदलाव का भी माहौल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा अपराध, बेरोजगारी और नशे में नंबर वन हो गया है. साथ ही आरोप लगाया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार पक्की नौकरियों को खा गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी का कोई काम नहीं किया. हर वर्ग का अपमान कर सभी को बीजेपी ने सड़कों पर लाकर रख दिया है.
बीजेपी पर दीपेंद्र का निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार 750 किसानों की कुर्बानी ले गई और महिला पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में हलाात खराब हुए तो लोग नाराज हुए. वहीं, जब चुनावी बिगुल बजा तो बीजेपी ने अपने सेनापत रूपी खट्टर को हटा दिया. पहले बीजेपी व जेजेपी ने मिलकर लूटा और गठबंधन टूटा तो एक दूसरे पर लूट का आरोप लगाकर जांच की बात कर रहे हैं. दीपेंद्र ने कहा कि रामबिलास शर्मा से लेकर शीश परमार तक की टिकट काट दी. पर अब ये कुछ बदल लें, जनता इनको बदलने का मन बना चुकी है. इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनने वाली है.