Happy New Year Wishes Wishes 2025 : नए साल के ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें इस मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.
नए साल की दीजिए बधाई : नए साल के ख़ास मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से हैप्पी न्यू ईयर-
- शुभ संदेश आपको मिले, ढेर सारी खुशियां आपको मिले, नए साल पर ढेर सारे गिफ्ट आपको मिले, नए साल की बधाई, Happy New Year 2025
- पुराने साल को बोलिए Bye, नए साल को बोलिए Hi, Happy New Year 2025
- शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा, खुशियों का तिलक, सफलता का साया, बधाई नए साल की आपको, Happy New Year 2025
- दिल में अच्छे लोगों को रखते हैं, खुशियों के लिए दर्द सहते हैं, आपको कोई पहले विश ना कर दे, सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं, Happy New Year 2025
- गम की परछाईयां दूर रहे, तन्हाईयां आपकी दूर रहे , नव वर्ष की शुभकामनाएं, Happy New Year 2025
- मां लक्ष्मी का वास हो, मां सरस्वती का साथ हो, घर में श्रीगणेश का वास हो, जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, Happy New Year 2025
- आपके सपने पूरे हो जाए, खुशियां तमाम मिल जाए, ज़िंदगी खुशियों से भर जाए, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy New Year 2025
- खुशियां आए आपके आंगन, जीवन में आ जाए नई किरण, महके जीवन का हर पल, कभी ना आए गम का पल, Happy New Year 2025
- नया साल बनकर आए उजाला, मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला, आपकी किस्मत का खुल जाए ताला, Happy New Year 2025
- नए साल की शुभकामनाएं, Happy New Year 2025
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र घूमने का प्लान बना रहे हैं ? ये जगह आपकी फैमिली ट्रिप को बनाएंगे खास
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में नए साल के जश्न के लिए बेस्ट रहेंगी ये जगहें, भूलकर भी किया ये काम तो होगी जेल
ये भी पढ़ें : पानीपत में रेलिंग तोड़ हवा में लटके ट्रक, समालखा पुल पर लगी भीड़