इंदौर।दीपावली पर्व की रौनक अब हर जगह दिखने लगी है. इसी कड़ी में इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले दीयों को लेकर शहरवासियों को संदेश दिया है. लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए महापौर ने सभी लोगों से मिट्टी के दीये का इस्तेमाल करने की अपील की है. उनका कहना है कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें, चीनी आइटम भले ही सस्ते आते हों लेकिन देश में बने मिट्टी के दीयों को ही खरीदें.
चीनी आइटम्स की तुलना में देश में बनी वस्तुओं का प्रयोग करें
बता दें कि दीपावली पर्व पर बड़ी तादाद में रोशनी के लिए लोग भांति-भांति की चीजों का उपयोग करते हैं. चीनी आइटम बाजारों में व्यापक स्तर पर बिक रहे हैं. हालांकि पहले की तुलना में चीनी आइटम्स का इस्तेमाल अब कम होने लगा है. लोकल सामग्री को बढ़ावा देने के लिए इंदौर महापौर ने इंदौर के स्लम एरिया में जाकर मिट्टी के दीये बनाए. उन्होंने मिट्टी के दीये बनाकर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की सलाह दी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा "दीपावली के उपलक्ष्य पर चीन से आने वाले विभिन्न सामान से दूरी बनाएं."
ये खबरें भी पढ़ें... |