बलरामपुर में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, फिर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS
बलरामपुर जिले में सुसाइड का सिलसिला नहीं थम रहा है. पिछले एक महीने में दर्जनभर सुसाइड के मामले सामने आए हैं. रविवार को भी फिर रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या.
बलरामपुर : जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पेड़ पर युवक का लटका शव मिलते ही सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार किया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश : जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान महेन्द्र गोंड़ (22 वर्ष) के तौर पर हुई है. मृतक महेन्द्र गोंड़ बीते बुधवार से अपने घर से गायब था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल रहा था. रविवार को जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहों ने ही पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखा. जिसकी सूचना गांववालों और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. युवक की लाश सड़ी-गली अवस्था में मिली है.
"बॉडी लगभग 60 प्रतिशत डिकंपोज हो चुका था. ऐसा लगा रहा है कि करीब पांच-सात दिन पुराना बॉडी है. गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था, बाकी मौत की क्या वजह है, यह जांच के बाद ही बता पाएंगे." - डॉ सृष्टि कच्छप, मेडिकल ऑफिसर, रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सप्ताह भर से गायब था युवक : परिजनों का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मृतक के भाई राजेन्द्र गोंड़ ने बताया, "मेरे भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. बीते सप्ताह बुधवार से ही वह घर से गायब था. कल रविवार को हमें लोगों से पता चला कि उसका शव जंगल में लटका हुआ है, जिसके बाद हम लोग वहां पहुंचे. इससे पहले भी वह घर से अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद करीब सप्ताह भर बाद हम उसे वापस लेकर आए थे."
"शव करीब पांच छह दिन पुराना लग रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई थी. केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा." - निमेष बरैया, एएसपी, बलरामपुर
हत्या है या आत्महत्या, जांच जारी : रामचंद्रपुर थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुराग या सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला. पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या की घटना मान रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में लाया गया है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत को लेकर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा.