उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान के मामले में फैसला आज, मुकदमा दर्ज कराने वाली नजीर की नातिन गायब - SP MLA Irfan Solanki Case

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज आगजनी मामले पर कोर्ट आज फैसला सुना सकती है. लेकिन, इस केस में सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला नजीर फातिमा की नातिन गायब हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:39 AM IST

कानपुर: शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज आगजनी मामले और आचार संहिता उल्लंघन मामले में शनिवार को फैसला हो सकता है. वहीं इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर और सामने आ गई है. दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला नजीर फातिमा की नातिन गायब हो गई है. नाबालिग के पिता की ओर से शुक्रवार की देर रात कोतवाली में इस संदर्भ में तहरीर भी दी गई. पुलिस ने फौरन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता ने बताया कि शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट नहीं आएंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही पेशी में शामिल होंगे. जबकि उनके भाई रिजवान सोलंकी, सहअभियुक्त इजरायल आटेवाला, शौकत अली के साथ एक अन्य अभियुक्त को कानपुर कोर्ट आना होगा.

स्कूल से नातिन हुई लापता नजीर बोली होनी थी गवाही: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जिन नजीर फातिमा ने आगजनी का मुकदमा दर्ज कराया था. उनका कहना था, कि उनकी सुबह अपने भाई के साथ स्कूल गई थी. लेकिन जब छुट्टी हुई तो वह भाई को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि नातिन की भी गवाही होनी थी. ऐसे में जब शनिवार को सपा विधायक के खिलाफ फैसला आना है, तो नातिन कैसे गायब हुई. यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पिछले करीब एक माह से लगातार ट्रायल हो रहे हैं. यह कहा जा रहा था कि,उनके खिलाफ जल्दी फैसला आ सकता है. लेकिन, कई कारणों से अभी तक उनके खिलाफ कोई निर्णय नहीं हो सका है.
यह भी पढ़े-आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को लेकर कोर्ट का फैसला अब चार अप्रैल को - SP MLA Irfan Solanki Case


पिछली बार कोर्ट आए थे इरफान तो पुलिस पर बरसे थे: कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी 4 अप्रैल को जब एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान आए थे, तो उन्हें पुलिस ने किन्ही कारणों से 2 घंटे तक पुलिस लाइन में ही रखा था. ऐसे में पेशी के बाद जब सपा विधायक इरफान सोलंकी वापस जा रहे थे, तो उन्होंने पुलिस पर जमकर आरोप लगाए थे. सपा विधायक का कहना था कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. पुलिस ने उन्हें घंटों धूप में खड़ा रखा. सपा विधायक उस समय काफी आक्रोशित भी थे.

इसे भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान ने बताई मेरठ लोकसभा सीट से नामांकन के बाद टिकट कटने की पूरी कहानी - Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details