कानपुर: शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज आगजनी मामले और आचार संहिता उल्लंघन मामले में शनिवार को फैसला हो सकता है. वहीं इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर और सामने आ गई है. दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला नजीर फातिमा की नातिन गायब हो गई है. नाबालिग के पिता की ओर से शुक्रवार की देर रात कोतवाली में इस संदर्भ में तहरीर भी दी गई. पुलिस ने फौरन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता ने बताया कि शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट नहीं आएंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही पेशी में शामिल होंगे. जबकि उनके भाई रिजवान सोलंकी, सहअभियुक्त इजरायल आटेवाला, शौकत अली के साथ एक अन्य अभियुक्त को कानपुर कोर्ट आना होगा.
स्कूल से नातिन हुई लापता नजीर बोली होनी थी गवाही: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जिन नजीर फातिमा ने आगजनी का मुकदमा दर्ज कराया था. उनका कहना था, कि उनकी सुबह अपने भाई के साथ स्कूल गई थी. लेकिन जब छुट्टी हुई तो वह भाई को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि नातिन की भी गवाही होनी थी. ऐसे में जब शनिवार को सपा विधायक के खिलाफ फैसला आना है, तो नातिन कैसे गायब हुई. यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पिछले करीब एक माह से लगातार ट्रायल हो रहे हैं. यह कहा जा रहा था कि,उनके खिलाफ जल्दी फैसला आ सकता है. लेकिन, कई कारणों से अभी तक उनके खिलाफ कोई निर्णय नहीं हो सका है.
यह भी पढ़े-आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी को लेकर कोर्ट का फैसला अब चार अप्रैल को - SP MLA Irfan Solanki Case