भरतपुर.शहर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सेक्टर-13 में शनिवार सुबह एक सिर कटा शव मिला. घटनास्थल पर सिर धड़ से काफी दूर पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किसी ने तेज धारदार हथियार से सिर काटकर अलग कर दिया, बाद में उसे कुत्ते खींचकर ले गए. पास ही में शराब का खाली पव्वा भी बरामद हुआ है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.पुलिस मृतक की शिनाख्त और हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.
सेवर थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सेक्टर 13 में यह लाश मिली. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है, उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई है. कुत्तों ने भी सिर को नोचा है. मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर सैंपल कलेक्ट करवाए गए हैं.