राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में हाईवे के पास मिला सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN BHARATPUR

MURDER OF YOUTH IN BHARATPUR भरतपुर शहर में शनिवार सुबह सिर कटा शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Decapitated body found near the highway in Bharatpur
भरतपुर में हाईवे के पास मिला सिर कटा शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 3:46 PM IST

भरतपुर.शहर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सेक्टर-13 में शनिवार सुबह एक सिर कटा शव मिला. घटनास्थल पर सिर धड़ से काफी दूर पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किसी ने तेज धारदार हथियार से सिर काटकर अलग कर दिया, बाद में उसे कुत्ते खींचकर ले गए. पास ही में शराब का खाली पव्वा भी बरामद हुआ है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.पुलिस मृतक की शिनाख्त और हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

सेवर थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सेक्टर 13 में यह लाश मिली. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है, उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई है. कुत्तों ने भी सिर को नोचा है. मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर सैंपल कलेक्ट करवाए गए हैं.

पढ़ें:टीटागढ़ फैक्ट्री में करंट लगने से कर्मचारी की मौत, 3 घंटे बाद पहुंचाया अस्पताल...परिजनों का विरोध

एसएचओ ने बताया कि शव के पास में खाली पव्वा भी मिला है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है. मृतक के पेंट शर्ट की जेब में किसी तरह का कागजात भी नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके. मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही घटना की जांच की जा रही. घटना देर रात होने की संभावना जताई जा रही है. शव के पास शराब के खाली पव्वे, खाली गिलास और सिगरेट के पैकेट मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि रात को मृतक के साथ कुछ और भी लोग मौजूद रहे होंगे और उन्होंने मिलकर पार्टी की है.

Last Updated : Mar 23, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details