वाराणसीः शहर के कैण्ट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में नारियल विक्रेता सोनू सोनकर (30) ने आत्महत्या कर ली. परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार सुबह देर तक कमरा न खुलने पर हुई. सूचना मिलने पर मायके से ससुराल पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. व्यापारी की तीन माह पहले ही शादी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य संकलन करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सोनू सोनकर पहड़िया मंडी में नारियल का व्यापार करता था. सोनू की पत्नी नेहा ने बताया कि वह व्यापारियों के कर्ज से दबे हुए थे. रविवार की रात साढ़े 11 बजे बातचीत में सोनू ने यह उसको दी थी. नेहा ने बताया कि मैंने उन्हें समझाकर खाना खाने के लिए कहा और सो गई. सुबह ससुराल वालों ने फोन से जानकारी दी.
भाई सागर सोनकर ने बताया कि सोमवार सुबह देर तक दरवाजा न खुलने के बाद खिड़की से झांककर देखा तो सोनू का शव लटक रहा था. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर भाई को नीचे उतारा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मौके पर पहुंचे एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट अजय राज वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सोनू की शादी 4 दिसंबर 2023 को गिलट बाजार की रहने वाली नेहा सोनकर से हुई थी. पहली होली होने के कारण नेहा की विदाई रविवार को ही हुई थी. वह मायके में थी.