भीलवाड़ा:जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 8 युवा दोस्त एक कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. इस दौरान गुरुवार को जयपुर के निकट सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में उचित मुहावजे की मांग को लेकर सोमवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र वासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat Bhilwara) संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने कहा कि जिले के माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 8 युवा प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे. बीच रास्ते में 8 युवाओं की जयपुर के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिजनों को अब तक राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता नहीं दी गई है. उनके छोटे-छोटे बच्चे व बुड्ढे मां-बाप हैं. कलेक्टर ने 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
पढ़ें:कुंभ जा रहे यात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराकर पलटी, पांच महिलाओं समेत 10 घायल, तीन की हालत नाजुक-10 PILGRIMS INJURED IN ACCIDENT
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मतृकों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए क्योंकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में बीजेपी की सरकार है. हम 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग के साथ ही सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं. हमने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर ज्ञापन सौंपा है. तीन दिन में अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती हैं, तो हम बडलियास को बंद करेंगे.
पढ़ें:महाकुंभ जा रहे 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ जलीं पांच चिताएं, बडलियास कस्बा रहा बंद - DUDU ROAD ACCIDENT
गौरतलब है कि जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 8 युवा दोस्त बीते गुरुवार सुबह एक कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए गये थे. इस दौरान रास्ते में गुरुवार को जयपुर के निकट सड़क हादसे में आठों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. शुक्रवार को आठों युवाओं का अंतिम संस्कार किया गया था. मतृक युवा बडलियास, फलासिया व मुकंदपुरिया के रहने वाले थे. हादसे के बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सधू, विधायक गोपाल खंडेलवाल ने उचित मुआवजे का आश्वासन दिया था. अभी तक मुआवजा नहीं मिलने के कारण क्षेत्रवासियों ने संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर उचित मुआवजे की मांग की.