टीकमगढ़. शहर में एक मृत युवक को दफनाने के 9 दिन बाद उसका शव कब्रिस्तान से बाहर निकाला गया. दरअसल, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से शिकायत की थी. शिकायत के साथ मृतक के परिजनों ने एसपी के सामने सोशल मीडिया पर दोस्तों के बीच हुई चैटिंग सबूत के तौर पर पेश किए, जो युवक की हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रहे थे. मृतक युवक की मां की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की अधिकारियों की मौजूदगी में कब्रिस्तान से युवक का शव निकाला गया.
अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई थी मौत
गौरतलब है कि शहर के कुमेदाना मोहल्ला निवासी राशिद खान (22) की 15 फरवरी को मौत हो गई थी. राशिद को पेट में दर्द और उल्टियां होने लगीं जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करते हुए हालात गंभीर होने पर राशिद को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में राशिद की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने वापस आकर शव को चकरा रोड स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया था.
सोशल मीडिया चैट देख हुआ शक
राशिद की मौत के बाद गमगीन परिवार ने जब राशिद का मोबाइल देखा, तो तीन दोस्तों के बीच हुई चैटिंग देख शक हुआ. राशिद के परिजनों को शक हुआ कि उसकी हत्या की गई है. तीन दोस्तों के बीच हुई चैटिंग में किसी पार्टी का जिक्र था और स्पेशल बर्फी खाने की बात हो रही थी. इसी के बाद राशिद की तबीयत बिगड़ी और पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसकी मौत हो गई. राशिद के परिजनों द्वारा पेश किए गए सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट देखकर एसपी ने तत्काल मामले की फिर से जांच के आदेश दिए और मृत राशिद के दफन किए गए शव को निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की गई.