नवगछियाः बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया रेल थाना क्षेत्र स्थित कटरिया स्टेशन पर ट्रेन पकड़ते वक्त एक पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जो अपनी बेटी से मिलने के लिए घर से निकले थे. परिजनों की आंखों में आंसू थे और दिल में दर्द, जब उन्हें सिर्फ एक घंटे बाद खबर मिली कि आंशिक रूप से विकलांग पिता ट्रेन से गिरकर हमेशा के लिए उन्हें छोड़ गए. मृतक की पहचान घनश्याम ततमा के रूप में हुई. वह रंगरा गांव का रहनेवाला था.
कैसे हुआ हादसाः कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हादसा हुआ. 2:30 बजे के करीब सवारी गाड़ी ट्रेन नंबर 03315 के इंतजार में घनश्याम ततमा (48) उर्फ सुपारी लाल ततमा स्टेशन पर खड़ा था. ट्रेन आने के बाद ट्रेन पर चढ़ने की हड़बड़ाहट में पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे गिर पड़े. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने में परेशानी होती थी, इसी वजह से ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गये.