बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी की ससुराल जाने निकले दिव्यांग पिता की दर्दनाक मौत, ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसलकर आ गए नीचे

नवगछिया के कटरिया स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बेटी के यहां जाने को ट्रेन पकड़ने गये थे.

death by train
ट्रेन से कटकर मौत. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

नवगछियाः बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया रेल थाना क्षेत्र स्थित कटरिया स्टेशन पर ट्रेन पकड़ते वक्त एक पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जो अपनी बेटी से मिलने के लिए घर से निकले थे. परिजनों की आंखों में आंसू थे और दिल में दर्द, जब उन्हें सिर्फ एक घंटे बाद खबर मिली कि आंशिक रूप से विकलांग पिता ट्रेन से गिरकर हमेशा के लिए उन्हें छोड़ गए. मृतक की पहचान घनश्याम ततमा के रूप में हुई. वह रंगरा गांव का रहनेवाला था.

कैसे हुआ हादसाः कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हादसा हुआ. 2:30 बजे के करीब सवारी गाड़ी ट्रेन नंबर 03315 के इंतजार में घनश्याम ततमा (48) उर्फ सुपारी लाल ततमा स्टेशन पर खड़ा था. ट्रेन आने के बाद ट्रेन पर चढ़ने की हड़बड़ाहट में पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे गिर पड़े. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने में परेशानी होती थी, इसी वजह से ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गये.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः मृतक घनश्याम ततमा की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. घनश्याम ततमा को 2 पुत्र एवं 2 पुत्री थी. एक बेटी की शादी हो चुकी थी. बेटी के यहां जाने के क्रम में ट्रेन से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान ने नवगछिया जीआरपी ऑफिस और अन्य जगह सूचना दी. गांव में इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग स्टेशन की ओर पहुंचे. जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम कटरिया स्टेशन पर भेजी.

"घर से बेटी के यहां जाने की बात बोल कर चले थे. 1घंटे के बाद सूचना मिली कि ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वो पैस से दिव्यांग थे. चलने फिरने में परेशानी होती थी. इसी वजह से ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा हुआ होगा."- मुकेश कुमार, मृतक के परिजन

इसे भी पढ़ेंःनवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details