पटनाः संपूर्ण क्रांति के नायकजयप्रकाश नारायण की आज जयंती मनायी जा रही है. इस मौके पर जेपी के बारे में ऐसी सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं जिससे आज के नेताओं को सीख लेनी चाहिए. आज के नेता सत्ता के लिए राजनीतिक करते हैं लेकिन जेपी एक ऐसा नेता थे जिन्होंने कभी भी सत्ता को चिमटा से बी नहीं छूआ. आज भी ऐसे जेपी के लिए बिहार इंतजार कर रहा है.
सिताब दियारा में जन्मः 11 अक्टूबर 1902 का समय था. बिहार के सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ था. जेपी काफी गरीब परिवार से थे. इनकी परिवार का जीवन सादगी भरा था. इसी सादगी को जेपी ने भी अपनाया और अपने जीवन में कभी भी सत्ता को गले से नहीं लगाया. आंदोलन के जरिए संपूर्ण क्रांति का सपना देखने वाले जेपी आज भी प्रासंगिक हैं.
कम उम्र में उपन्यास पढ़े: जयप्रकाश नारायण का जन्म मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. पिता हरशु दयाला और माता का नाम फुल रानी देवी था. जयप्रकाश नारायण के पिता स्टेट गवर्नमेंट के कैनाल विभाग में कार्यरत थे. 9 साल की उम्र में जेपी पटना आ गए थे. सातवीं कक्षा में उनका नामांकन हुआ था. बचपन में ही मैथिलीशरण गुप्त और भारतेंदु हरिश्चंद्र जैसे बड़े लेखकों की रचना को पढ़ाना शुरू कर दिया था. जेपी ने 1918 में बोर्ड परीक्षा पास की और अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त की.
18 साल की उम्र में शादीःअक्टूबर 1920 में जयप्रकाश नारायण वैवाहिक सूत्र में बंद गए. इनका विवाह बृज किशोर प्रसाद की पुत्री प्रभावती देवी के साथ हुआ था. जयप्रकाश नारायण की आयु उस समय 18 साल और प्रभावती देवी की आयु 14 वर्ष की थी. प्रभावती देवी महात्मा गांधी के आमंत्रण पर आश्रम चली गई और जेपीपटना में कार्यरत थे. इस कारण से वह पत्नी के साथ नहीं रह सके.
आजाद से प्रेरित थे जेपीः 1920 में महात्मा गांधी ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किए गए रोलेट एक्ट के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. इसी आंदोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के भाषण को सुना था. मौलाना आजाद ने लोगों से अंग्रेजी हुकूमत की शिक्षा को त्यागने को कहा मौलाना के तर्कों से जय प्रकाश नारायण प्रभावित हुए. पटना लौटकर परीक्षा के 20 दिन पहले इन्होंने कॉलेज छोड़ दिया.
पढ़ाई के लिए अमेरिका तक गएः बाद में जयप्रकाश नारायण ने डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा स्थापित कॉलेज बिहार विद्यापीठ में अपना नामांकन कराया. जयप्रकाश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में पढ़ाई करने के सपने देखे थे. उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए महज 20 वर्ष की उम्र में जानूस नाम के अमेरिका जाने वाली एक कार्गो शिप में सवार होने का फैसला लिया और अमेरिका के लिए रवाना हो गए.
होटल में बर्तन भी धोयाः 8 अक्टूबर 1922 को जयप्रकाश कैलिफोर्निया पहुंच गए. जनवरी 1927 में इन्हें बर्कले में दाखिला प्राप्त हुआ. उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जेपी को आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं थी. इस वजह से उन्होंने कभी मिल की फैक्ट्री में तो कभी होटल में बर्तन धोने का काम किया. जेपी ने गेराज में गाड़ी बनाने का काम भी विदेश में रहकर किया. सोशलॉजी विषय पर जेपी ने सोशल वेरिएशन शोध पत्र लिखा तो उसकी खूब सराहना हुई.
राजनीति में एंट्रीःवर्ष 1929 में जयप्रकाश नारायण उच्च शिक्षा हासिल कर अमेरिका से भारत लौट आए. महात्मा गांधी को जेपी ने अपना राजनीतिक गुरु बनाया और लगातार उनसे सीखते रहे. 1932 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार ने जेपी को जेल में डाल दिया. नासिक जेल में उनकी मुलाकात राम मनोहर लोहिया जैसे शख्सियत से हुई. इसी समय कांग्रेस में वामपंथी दल का निर्माण हुआ जिसे कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी कहा गया आचार्य नरेंद्र देव अध्यक्ष हुए और जयप्रकाश नारायण महासचिव चुने गए.