भिलाई: दुर्ग लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे चंदूलाल चंद्राकर की शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई गई. चंदूलाल चंद्राकर को नमन करने खुद पाटन से विधायक भूपेश बघेल पहुंचे थे. भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बनाने में चंदूलाल चंद्राकर जी की अहम भूमिका रही थी. हम लोगों का ये सौभाग्य है कि उनके साथ काम करने का हमें मौका मिला. बघेल ने कहा कि वो सियासत मे होते हुए भी एक आम इंसान की व्यवहार करते थे. गांव गरीब और किसान के जीवन उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया.
भिलाई में पूर्व सांसद को चंदूलाल चंद्राकर की मनाई गई पुण्यतिथि, भूपेश बघेल ने किया नमन - Death anniversary
चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर भिलाई में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनको नमन किया. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने में चंदूलाल चंद्रकार की अहम भूमिका रही थी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 2, 2024, 8:44 PM IST
चंदूलाल चंद्राकर को बताया अपना राजनीतिक गुरु:भूपेश बघेल ने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर उनके राजनीतिक गुरु भी थे. उनका सौभाग्य रहा कि उनको उनके साथ काम करने और सीखने का मौका मिला. बघेल ने कहा कि आज सियासत में उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने का वक्त है. बघेल ने कहा कि उनकी बनाए आदर्शों को आत्मसात करने की आज सख्त जरूरत है. कांग्रेस नेताओं से अपील करते हुए बघेल ने कहा कि उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए.
चंदूलाल चंद्राकर का राजनीतिक सफर: चंदूलाल चंद्राकर पांच बार लोकसभा से सांसद रहे. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ उनको काम करने का मौका मिला. उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकार में बड़ी बड़ी जिम्मेदारियों से नवाजा गया. उनके राजनीतिक करियर और उनकी सादगी की मिसाल आज भी लोग देते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन में भी उनकी बड़ी भूमिका रही.