झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कर्मचारियों को मिलेगा 53% महंगाई भत्ता, हेमंत सरकार ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट - DA INCREASE IN JHARKHAND

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.

dearness-allowance-increase-of-jharkhand-employees-and-pensioners
सीएम हेमंत सोरेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 2:25 PM IST

रांची:झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है. अब कर्मचारियों को 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. यह सुविधा पेंशनधारियों को भी मिलेगी. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में कुल दस प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

हेमंत सरकार ने राज्यकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब कर्मचारियों को वेतन का 53% महंगाई भत्ता मिलेगा. पहले कर्मचारियों को वेतन का 50% डीए मिलता था. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा. बता दें कि इसी साल केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई थी. केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (Dearness allowance) बढ़ाकर 53% कर दिया गया है, जो अब झारखंड और केंद्रीय कर्मचारियों दोनों का बराबर हो गया.

इसके अलावा पेंशनधारियों के भी महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेंशनधारियों को अब राज्य कर्मियों की तरह मूल पेंशन का 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. यह भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के अपर सचिव राजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक की गई. जिसमें कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. वहीं, राज्यकर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी पर स्वीकृति मिली है. इससे तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:हेमंत कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता

ये भी पढ़ें:हेमंत कैबिनेट की बैठक: राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 200 यूनिट फ्री लेने वाले लोगों का बिजली बिल माफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details