छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में प्री होली पार्टी में चाकूबाजी, डीजे पर डांस के दौरान पैर लगने पर शुरू हुआ विवाद - attack In Bhilai pre Holi party

Bhilai Pre Holi Party Dispute भिलाई में मामूली बात पर चाकू बाजी अब आम हो गई है. होली से पहले रंग में भंग पड़ गया. प्री होली पार्टी के दौरान मामूली विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. Holi 2024

Bhilai Pre Holi Party
भिलाई में प्री होली पार्टी में विवाद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 7:12 AM IST

भिलाई\दुर्ग:धमधा रोड स्थित महेंद्रा रिसॉर्ट में रविवार को प्री होली पार्टी रखी गई. लेकिन इस प्री होली पार्टी में विवाद हो गया और एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. युवक पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी भाग गए.

डांस करने के दौरान पैर पड़ने पर शुरू हुआ विवाद:हरि नगर दुर्ग निवासी गौरव निर्मलकर अपने तीन दोस्त प्रशांत राव, अमित साहू और हर्ष बघेल के साथ रविवार को महेंद्रा रिसार्ट में आयोजित रंग दे 3.0 के कार्यक्रम में गया था। पार्टी में डीजे पर रैन डांस और खाने पीने का इंतजाम था. गौरव और उसके तीनों दोस्त डीजे पर डांस कर रहे थे. डांस करने के दौरान गौरव का पैर एक दूसरे युवक के पैर पर पड़ गया. इसी बात को लेकर आरोपी युवक और उसके साथियों ने विवाद शुरू कर दिया. गौरव के दोस्तों ने बीच बचाव किया तो आरोपियों में से एक युवक ने अपने पास से चाकू निकाला और गौरव के दोस्त अमित साहू के पेट में घोंप दिया.

आरोपी फरार पुलिस कर रही तलाश:इस घटना के बाद पार्टी में अफरा तफरी मच गई. इसका फायदा उठाकर सभी आरोपी भाग निकले. तुरंत घायल युवक अमित साहू को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गौरव निर्मलकर ने पुलिस को प्री होली पार्टी में चाकूबाजी के बारे में जानकारी दी. जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, हत्या का प्रयास और धमकाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत पर लोगों में उबाल, आरोपियों को फांसी देने की मांग, प्रशासन आरोपी पर करेगा बुलडोजर एक्शन
धमतरी के सेमरा गांव में अनहोनी के डर से 7 दिन पहले खेली जाती है होली, जानिए किस रीति रिवाज के तहत होता है ऐसा ?
Last Updated : Mar 19, 2024, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details