राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Deadly attack on BJP leader - DEADLY ATTACK ON BJP LEADER

Deadly attack on BJP Leader, झालावाड़ में भाजपा नेता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, नेता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Deadly attack on BJP leader
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 4:04 PM IST

झालावाड़.जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. क्षेत्र के ढाबला गांव निवासी भाजपा नेता पुरसिंह पर घात लगाकर बैठे 8 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें चौमहला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल झालावाड़ रेफर कर दिया गया. फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. भाजपा नेता के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं, मामले की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने जख्मी भाजपा नेता का पर्चा बयान दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

उन्हेल थाना के एएसआई पुरीलाल वर्मा ने बताया कि ढाबला निवासी पुरसिंह भाजपा उन्हेल मंडल के उपाध्यक्ष हैं, जो घटना के दौरान बाइक से चौमहला की ओर जा रहे थे. इस दौरान गांव के पास खाल में घात लगाकर बैठे करीब 8 बदमाशों ने उन पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उन्हें चौमहला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें -आबकारी विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, गिरफ्तार किए गए आरोपी को छुड़ा ले गए हमलावर - Attacked On Excise Department Team

पुलिस ने भाजपा नेता पुरसिंह की रिपोर्ट पर ढाबला निवासी नारायण सिंह, प्रह्लाद सिंह, दीवान सिंह, कुशाल सिंह, ईश्वर सिंह और शंकर सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है. साथ ही पूरे मामले में अनुसंधान जारी है. एएसआई पुरीलाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. वहीं, भाजपा नेता ने उनके किसी परिचित को जमीन बेचने से रोका था. ऐसे में यह बात खरीददार पक्ष को नागवार गुजरी और उन लोगों ने घात लगाकर भाजपा नेता पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details