झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में खदान के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Dead body of youth found in Pakur - DEAD BODY OF YOUTH FOUND IN PAKUR

Murder of young man in Pakur. पाकुड़ में एक युवक का शव मिला है. घटना महेशपुर थाना क्षेत्र की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Dead body thrown after killing young man in Maheshpur Pakur
Dead body thrown after killing young man in Maheshpur Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 2:10 PM IST

पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के पत्थरभंगा गांव के निकट एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की तहकीकात में जुट गयी है. मृतक की पहचान बलियाडांगा निवासी 21 वर्षीय मंतोष सिंह के रूप में हुई है.

परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

मंतोष के शव पाए जाने को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मिली शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंतोष चेन्नई से मजदूरी कर होली के मौके पर घर लौटा था. एक दोस्त से किसी बात को लेकर उसकी लड़ाई हुई थी और उसके बाद मंगलवार को मंतोष का शव गांव से दूर पत्थरभंगा खदान के निकट शव पाया गया.

पीट-पीटकर हत्या की आशंका

मंतोष के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए जिसे देख पुलिस यह आशंका जता रही है कि उसकी पीट पीट कर किसी ने हत्या कर दी है. मृतक के पिता राजेंद्र सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की है. हत्या के इस मामले में महेशपुर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. साथ ही मृतक के परिजन सहित आसपास के लोग एवं उसके दोस्तों से पूछताछ भी कर रही है. महेशपुर पुलिस के मुताबिक हत्या के इस मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा और हत्यारोपी पुलिस हिरासत में होंगे.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज में होली पर पार्टी मनाने गए युवक की हत्या, दोस्त पर आरोप

बोकारो में महिला की हत्या कर शव को जलाया, अर्धनिर्मित घर में मिली लाश

जमीन विवाद में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, नदी के अलग-अलग किनारे पड़े मिले दोनों शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details