भरतपुर :शहर के सूरजपोल चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ पाया गया. स्थानीय निवासियों ने नाले में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
अभी नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त :मथुरा गेट थाना के एएसआई दुर्ग सिंह ने बताया कि सूरजपोल के पास नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.