नई दिल्ली:बाहरी उत्तरी दिल्ली के हिरणकी बख्तावरपुर रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक कार से युवक का शव बरामद किया गया. मंगलवार सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो देखा कि कार के अंदर एक युवक मौजूद था. लोगों ने पास जाकर देखा गया तो पाया कि उसकी नाक से खून निकल रहा था. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी अलीपुर थाने में दी.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्राइम व एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. शव की शिनाख्त के लिए आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पता लगाया, जिसमें सामने आया कि मृतक बूढ़पुर का रहने वाला है. उसकी पहचान दीपक मान के रूप में की गई.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: निर्माणाधीन इमारत में महिला का शव मिलने से हड़कंप, आत्महत्या या हादसा?, जांच में जुटी पुलिस
घटना के जानकारी पुलिस ने मृतक के परिवार को दी, जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे. घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल बन गया और परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकर दीपक मान की मौत कैसे हुई. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या की, नहीं मिला सुसाइड नोट