राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - suspicious death of youth

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 24 साल के युवक का शव मिला है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

suspicious death of youth
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 6:19 PM IST

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के कायस्थ पाड़ा मोहल्ला में शुक्रवार को 24 साल के युवक का शव मिला. घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर धौलपुर से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम एवं भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाया. पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के बड़े भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

मृतक 24 वर्षीय सौरभ पुत्र रामखिलाड़ी निवासी कायस्थ पाड़ा के बड़े भाई मोनू कोली ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर मृतक सौरभ से रामेश्वर एवं दीपक का पुराना विवाद चला आ रहा था. पैसों के विवाद को लेकर रामेश्वर और दीपक जबरन घर से सौरभ को साथ ले गए थे. सुनसान स्थान पर ले जाकर सौरभ के साथ मारपीट की गई. इसके बाद हत्या कर उसे घर में पटक कर चले गए.

पढ़ें:घर में मृत मिला व्यक्ति, हत्या का आरोप लगाकर नाराज परिजनों ने किया हाई-वे जाम

जब आरोपी घर में सौरभ को लेकर आए थे,उस समय कोई नहीं था. माता-पिता बाहर थे और पत्नी ऊपरी मंजिल पर थी. जब पत्नी ने आकर देखा, तो सौरभ का शव पड़ा था. मौके पर पहुंच पुलिस ने पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट और एफएसएल टीम को बुलाया गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. जांच अधिकारी उप निरीक्षक हरवीर सिंह ने बताया संदिग्ध परिस्थिति में सौरभ की मौत हुई है. मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

पढ़ें:संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष का दहेज हत्या का आरोप

सुसाइड या हत्या पुलिस उलझी:सौरभ कोली ने आत्महत्या की है, या उसकी हत्या हुई है, इसे लेकर फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस उलझ गई है. मौत के कारणों की सही जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया है. उप निरीक्षक हरवीर सिंह ने बताया युवक की हत्या हुई है, या यह सुसाइड का मामला है. इसका खुलासा अनुसंधान के बाद हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details