अलवर. शहर के रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर अरावली विहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. यह क्षेत्र सुनसान है और पूर्व में भी कई बार इस इलाके में कई लोगों ने रेलवे लाइन पर आत्महत्या का प्रयास किया है.
अलवर स्टेशन से शनिवार को अरावली पुलिस को सूचना दी कि शांतिकुंज रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है. इस पर अरावली विहार पुलिस रेलवे लाइन पर पहुंची. पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को रेलवे ट्रैक से उठाकर अस्पताल परिसर पहुंचाया. अरावली विहार पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शांतिकुंज के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला, जिसको वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया.