राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर के थनेरा में युवक का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज - murder in sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर जिले के ​​​मित्रपुरा थाना क्षेत्र के थनेरा में रविवार को एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए रास्ता जाम कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sawaimadhopur
सवाईमाधोपुर के थनेरा में युवक का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 7:04 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए....

सवाईमाधोपुर. जिले के मित्रपुरा थाना क्षेत्र के थनेरा मोड़ पर एक थड़ी के पीछे रविवार को युवक का शव मिला. गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए विरोध स्वरूप रास्ता जाम किया. पुलिस अधिकारियों के समझाने और हत्या का मामला दर्ज करने के बाद उन्होंने रास्ता खोला.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि थनेरा गांव में एक युवक का शव थड़ी के पीछे लटका मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने शव उतार लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे बोलीं के अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान जैतपुर निवासी मोहित मीणा के रूप में की गई है. मोहित मीणा थनेरा मोड़ पर चाय की थड़ी लगाने का काम करता था. उसकी उम्र बीस वर्ष थी.

पढ़ें -झालावाड़ : आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके चलते ग्रामीणों ने मित्रपुरा थाने के सामने दतवास-पीपलदा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने मोहित की हत्या की है. परिजनों ने कुछ लोगों का नाम भी लिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिका​रियों ने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया, लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर अड़े रहे. समझाइश के बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और जाम हटाया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने कुछ आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा 302 में मुकदमा दर्ज करवाया है. बोलीं थानाधिकारी को जांच सौंप दी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर में दर्ज बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details