मिर्जापुर: जिले के चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ में स्थित स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के कैंपस में गुरुवार की शाम युवक का शव मिलने से आश्रम में सनसनी मच गई. इसकी सूचना आश्रम के सेवकों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिर्जापुर में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम कैंपस में मिला युवक शव, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश - MIRZAPUR NEWS
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज आश्रम कैंपस में अज्ञात युवक का शव मिला. पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात कही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 15 hours ago
बता दें कि स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का चुनार सक्तेशगढ़ में आश्रम है. उनका आश्रम एक किमी के दायरे में फैला हुआ है. सुबह सेवक जब टहलने गए तो आश्रम के बाउंड्री के पास उन्हें खून गिरा हुआ मिला. खून देख वह हैरान हो गए. थोड़ी देर बाद जब खून के निशान अरहर तक दिखाई दिया तो उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो अरहर के खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था. शव देखते ही सेवकों ने आश्रम के लोगों को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें -1.5 लाख के मोबाइल के लिए डिलीवरी बॉय की हुई थी हत्या, अब आरोपी पर लगा NSA - BHARAT KUMAR MURDER CASE
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के बाउंड्री वॉल के अंदर स्थित अरहर के खेत में एक युवक का शव मिला हुआ है. युवक के गले पर काले रंग का निशान मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका लग रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -शौचालय की टंकी में मिला महिला का शव, 3 दिन से लापता थी, परिजन बोले- हत्या हुई है - KUSHINAGAR WOMAN DEAD BODY