नवादा: बिहार के नवादा में जंगल से युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. यह घटना जिले के रजौली थानाक्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए स्थित पननवा जंगल की है. शव को देख ऐसा लग रहा है कि यह घटना लगभग 6 से 7 दिन पहले हुई है. युवक के परिजन ने उसके ससुराल वालों पर हत्या कर शव जंगल में रखने का आरोप लगाया है. शव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जिससे मृतक की पहचान मंटू पासवान के रूप में हुई है.
8 दिन पहले हुई मौत: जंगल में शव को लकड़ी लाने गए कुछ लोगों ने देखा, जिसके बाद शव की सूचना ग्रामीणों रजौली थाने को दी गई. सूचना के सत्यापन के बाद रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. हालांकि शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना लगभग 7-8 दिन पुरानी है, शव से काफी तेज दुर्गंध भी आ रही थी.
"सूचना मिली थी जिसके आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और आगे कार्रवाई की जा रही है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्या 7-8 दिन पहले हुई है. शव के पास से एक फोन मिला, जिससे युवकी पहचान हो गई है."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष