नई दिल्ली:राजधानी के कराला इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव निर्माणाधीन फ्लाईओवर से लटका मिला. घटना बुधवार सुबह की है. राहगीरों ने शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को बुलाया. इसके बाद दमकल विभाग की मदद से शव को फ्लाईओवर से उतारा गया.
शव को वहां से उतारने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया गया. उसकी पहचान 37 साल के हरप्रीत के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रामा विहार इलाके में रहता था. बताया जा रहा है कि वह पेशे से टैक्सी चालक था और वह बीते दो-तीन दिन से घर नहीं आया था.