फतेहपुर :असोथर राजघराने के महल में मंगलवार को एक महिला का शव पाया गया. महिला अपने भाई के पास आई थी, लेकिन यहीं रहने लगी थी. लोगों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्प्ष्ट हो सकेगा.
बताते हैं कि असोथर थाना क्षेत्र के हवेली मोहल्ला में चंद्रभान सिंह की पुत्री चंद्रावल देवी (75) करीब 40 साल पहले अपने भाई के घर आई थी और तभी से यहीं रहने लगी थी. महिला का भाई विनोद सिंह चौहान राजस्थान में नौकरी करता है.
बताते हैं कि दोपहर में महिला बाजार से पानी की बोतल और चिप्स का पैकेट लेकर आई और राजमहल के बरामदे में बैठकर खाने लगी. उसके बाद महिला नजर नहीं आई. शाम को देखा गया तो उसका शव लटका मिला. पास ही पानी की बोतल व चिप्स का पैकेट पड़ा था. लोगों ने आशंका जताई कि महिला की हत्या की गई है.