लखनऊ : सीएम योगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. शिकायत पर दुबग्गा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
माधोपुर विशाल सिटी निवासी सौरभ रावत ने बताया कि फेसबुक पर कौशल किशोर के लिए बीबीडी थाना क्षेत्र निवासी संदीप सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट की. पोस्ट में पूर्व सांसद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया. सौरभ का कहना है कि पूर्व सांसद कौशल किशोर नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं, जो आरोपी को पसंद नहीं है. जिससे चिढ़कर आरोपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इससे सीएम योगी तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के चाहने वालों में नाराजगी है. सौरभ ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जिसके बाद दुबग्गा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के इन जन औषधि केंद्रों में लटका ताला, मरीज हो रहे परेशान - JAN AUSHADHI KENDRAS