बलिया :जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़सरी ग्राम सभा स्थित अवनीनाथ मंदिर के पास खून से सना पुजारी का शव मिला. पुजारी की उम्र 65 साल थी. घटना का बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना बांसडीह पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि बड़सरी गांव के रहने वाले राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास बांसडीह इलाके के प्रसिद्ध बाबा अवनी नाथ शिव मंदिर के पुजारी थे. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. पुजारी पिछले 30 साल से अपना घर छोड़कर मंदिर की सेवा में लगे थे.
पुजारी सिंगारी दास सोमवार की शाम पांच बजे से ही मंदिर से गायब थे. उनके शिष्यों व मंदिर के अन्य सेवादार देर रात तक उनकी खोजबीन करते रहे लेकिन पुजारी का पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह लोग प्रतिदिन की तरह अवनी नाथ बाबा की पूजा-अर्चना करने जा रहे थे.