राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में नहर में मिला व्यक्ति का शव, तीन दिन से था लापता - नहर में मिला व्यक्ति का शव

बूंदी में माटुंदा की मुख्य नहर में एक लापता व्यक्ति का शव मिला है. व्यक्ति की पहचान हो गई, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

नहर में मिला व्यक्ति का शव
नहर में मिला व्यक्ति का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 4:22 PM IST

बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह माटुंदा की मुख्य नहर में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सदर थाना थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि रविवार सुबह माटुंदा के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि क्षेत्र से गुजर रही कुवारती दोलाड़ा मुख्य नहर में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ है. सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. व्यक्ति के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रभु लाल भील पुत्र लालू राम 55 वर्ष निवासी चित्तौड़िया नमाना के रूप में हुई है. उन्होंने बताया था कि व्यक्ति मजदूरी का काम करता है और 31 जनवरी से लापता था, जिसकी नमाना थाने में गुमशुदगी दर्ज थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें. श्रीगंगानगर में तीन दिनों से गायब यूपी के व्यक्ति का नहर में मिला शव, गले पर कटने के गहरे निशान

तीन दिन पहले कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट :मृतक के बेटे रमेश भील ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते थे और छोटे भाई बबलू भूल के पास माटुंदा में रहते थे. 31 जनवरी को छोटे भाई बबलू के पास माटुंडा जाने की बोलकर घर से निकले थे, जिसके बाद से ही वह लापता थे. परिजनों ने खूब ढूंढा तो उनके कपड़े अंधेड माइनर के पास मिले, जिसके बाद नमाना थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details