धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात रेल की पटरियों के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक का शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर देर रात को शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के ट्रेन से गिरकर मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. लबान रेलवे स्टेशन के पास मिला युवती का शव, नहीं हो पाई शव की शिनाख्त
हैदराबाद में काम करता था युवक : परिजनों ने बताया कि युवक राजकुमार (22 वर्ष) पुत्र राम खिलाड़ी निवासी हिंडौन, जिला करौली का रहने वाला था. 3 दिन पहले घर से हैदराबाद मजदूरी करने के लिए ट्रेन से निकला था. युवक हैदराबाद में मार्बल की टाइल्स लगाने का काम करता था. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में रेलवे की पटरियों के पास तीन दिन पुराना शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान कर परिजनों को बुला लिया.
घटना से परिजनों में पसरा मातम :हादसे में राजकुमार की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों ने बताया युवक विगत दो साल से हैदराबाद में मजदूरी करता था. हाल ही में परिजनों से मिलने हिंडौन आया था. तीन दिन पूर्व युवक वापस हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था. इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका. शनिवार को उसका शव मिला है.