रांची/खूंटीः राजधानी से सटे तमाड़ में सोमवार को युवक और युवती की लाश मिली है. शव तमाड़ के बांड़वा गांव के नहर किनारे मिली है. दोनों की पहचान हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
प्रेमी युगल की मिली लाश
बता दें कि पुलिस को तमाड़ बांड़वा गांव में प्रेमी युगल का शव मिला है. 22 वर्षीय प्रेमी प्रह्लाद लोहरा और 18 वर्षीय प्रेमिका संगीता कुमारी के रूप में दोनों की शिनाख्त हुई है. युवक और युवती दोनों एक ही गांव के निवासी हैं. पिछले चार वर्षों से दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. बताया जा रहा है कि इस रिश्ते से दोनों के परिवार वाले नाखुश थे. परिवार वालों को दोनों के प्रेम कहानी की जानकारी थी, लेकिन अलग अलग जाति होने के कारण दोनो की शादी नहीं हो पा रही थी. जिसके कारण युवक और युवती डिप्रेशन में थे.
पुलिस की जांच जारी