झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के हटिया डैम से मिला युवती का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान - DEAD BODY FOUND IN HATIA DAM

रांची के हटिया डैम से एक युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

DEAD BODY FOUND IN HATIA DAM
मौके पर पहुंची पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 12:17 PM IST

रांची:राजधानी रांची के हटिया डैम से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रिष्मा परवीन के रूप में हुई है. नगड़ी पुलिस युवती के एड्रेस पता करने में लगी हुई है.

डैम से मिला युवती का शव

रविवार की सुबह रांची के हटिया डैम रिष्मा परवीन नाम की एक युवती का शव बरामद किया गया है. जीन्स पैंट पहने एक युवती का शव डैम में दिखा तो स्थानीय लोगो ने नगड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थनीय गोताखोरों की सहायता से युवती के शव को डैम से बाहर निकाला.

आधार कार्ड से हुई पहचान

नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया की एक युवती का शव हटिया डैम से बरामद किया गया है. शव के पास से मिले आधार कार्ड के जरिए युवती की पहचान रिष्मा परवीन के रूप में हुई है, लेकिन आधार में एड्रेस क्लियर नहीं है. पुलिस की टीम मृत युवती का पता हासिल कर रही है, ताकि उसके परिजनों को जानकारी दी जा सके.

हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच

युवती हटिया डैम तक कैसे पहुंची उसने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा. पुलिस के द्वारा दूसरे थानों से भी युवती के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें:

रांची में युवती से दरिंदगी, झाड़ियों में मिला शव, खून और शराब की बोतलें देख दंग रह गई पुलिस

रांची के बड़े स्कूल के छात्र का शव तालाब से बरामद, गुरुवार शाम से था गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details