रोहतास:बिहार के रोहतास में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार के पास से एक नर्तकी का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या का आरोप युवती के प्रेमी पर लगाया है. वहीं मामले में अब तक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर शव के साथ जमकर प्रदर्शन किया.
आईफोन दिलाने ले गया था प्रेमी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को बीते कल उसका प्रेमी आईफोन दिलाने के नाम पर अपने साथ घर से ले गया था. हालांकि अगले दिन गंभीर स्थिति में युवती सड़क किनारे पड़ी मिली. ऐसे में किसी तरह परिजनों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और नर्तकी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप:वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एक युवती के प्रेमी पर संगीन आरोप लगाया है. घटना से अक्रोशित लोगों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को रात में जाम कर दिया था. परिजन का कहना है कि युवती नर्तकी काम करती थी. एक युवक से पिछले दो सालों से उसकी जान पहचान थी. पहले भी युवती के साथ युवक ने मारपीट की थी लेकिन कल आईफोन दिलाने के नाम पर वह उसे अपने साथ ले गया था.