बाड़मेर.जिले के धनाउ थाना इलाके में मंगलवार को एक युवक का शव सड़क किनारे संदिग्धावस्था में मिला. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
चौहटन उपाधीक्षक कृतिका यादव ने बताया कि जिले के धनाऊ थाना इलाके में मंगलवार को संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची, तब मौके पर लोगों की भीड़ थी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
पढ़ें:जयपुर में किराएदार ने मकान मालकिन और उसके पोते को उतारा मौत के घाट, शव टैंक में फेंका
यादव ने बताया कि मंगलवार को युवक की पहचान धनाउ के जेठाराम मेघवाल के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. यादव ने बताया कि इस घटना के संबंध में अब तक मृतक के परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री गफूर अहमद और पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल धनाऊ भी पहुंचे.