गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के तिलैयाटांड जंगल में एक युवक की लाश मिली. लाश कुएं से बरामद की गई. मृतक नग्न अवस्था में है. लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को कुछ लोग जंगल की तरफ आए थे. इस बीच कुएं के समीप आते ही दुर्गन्ध आने लगा. लोगों ने जब कुएं में झांका तो देखा कि किसी की लाश पानी के ऊपर है. मामले से पचम्बा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही पचम्बा थाना से पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे.
पुलिस के पहुंचने के बाद शव को कुएं से निकाला गया. शव कई दिनों का लग रहा था. बाद में शव का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की गई. आस पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस के द्वारा समीप के पंचायत प्रतिनिधियों को भी अज्ञात शव की जानकारी दी गई है.
सभी बिंदुओं पर चल रही है जांच
इस संदर्भ में पचम्बा थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि तिलैयाटांड जंगल में लाश मिली है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना हत्या है या आत्महत्या इसकी भी पड़ताल की जा रही है. अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.