कुचामनसिटी: शहर में राजकीय स्टेडियम के बाहर की दीवार के पास ही एक श्रमिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरु की है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी की रिपोर्ट मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी सुरेश चौधरी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलसुबह ही स्टेडियम के पीछे की तरफ एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पूछताछ में सामने आया कि पहले दिन शाम को कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर मध्यप्रदेश के गुना जिले के कजरा निवासी नन्नु (50 वर्ष) पुत्र मानसिंह को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे. जिसके बाद वह वापस डेरे में नहीं लौटा. उसका शव स्टेडियम की दीवार के पीछे फेंक दिया गया. पुलिस हत्या करने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है.
क्या है मामला:प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्नु 14 अगस्त को दोपहर से ही शराब के नशे में था और उसके साथ मध्यप्रदेश के ही श्रमिक परिवारों के साथ झगड़ा हो गया था. वह 14 अगस्त की दोपहर बाद से ही खून से सना हुआ अपनी पत्नी के पास स्टेडियम के आस-पास ही लाठी और पत्थर लेकर घूम रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो पक्षों की लड़ाई में ही उसके चोटें आई थी. जिससे वह खून से सना हुआ था. इसके बाद 14 अगस्त की रात को ही कुछ लोग उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए. जबकि उसकी पत्नी खाने के लिए उसका इंतजार कर रही थी.