राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन स्टेडियम के बाहर मिला श्रमिक का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप - Labour Dead Body Found

कुचामन के स्टेडियम के बाहर एक श्रमिक का शव मिला है. मृतक की पत्नी ने उसकी हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की है.

Dead body of a labour found outside Kuchaman Stadium
कुचामन स्टेडियम के बाहर मिला श्रमिक का शव (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 4:14 PM IST

कुचामनसिटी: शहर में राजकीय स्टेडियम के बाहर की दीवार के पास ही एक श्रमिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरु की है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी की रिपोर्ट मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

थाना प्रभारी सुरेश चौधरी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलसुबह ही स्टेडियम के पीछे की तरफ एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पूछताछ में सामने आया कि पहले दिन शाम को कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर मध्यप्रदेश के गुना जिले के कजरा निवासी नन्नु (50 वर्ष) पुत्र मानसिंह को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे. जिसके बाद वह वापस डेरे में नहीं लौटा. उसका शव स्टेडियम की दीवार के पीछे फेंक दिया गया. पुलिस हत्या करने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है.

पढ़ें:डाक विभाग की महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मां को कुछ बताने से पहले ही थम गई सांसे - Suspicious Death in Chittorgarh

क्या है मामला:प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्नु 14 अगस्त को दोपहर से ही शराब के नशे में था और उसके साथ मध्यप्रदेश के ही श्रमिक परिवारों के साथ झगड़ा हो गया था. वह 14 अगस्त की दोपहर बाद से ही खून से सना हुआ अपनी पत्नी के पास स्टेडियम के आस-पास ही लाठी और पत्थर लेकर घूम रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो पक्षों की लड़ाई में ही उसके चोटें आई थी. जिससे वह खून से सना हुआ था. इसके बाद 14 अगस्त की रात को ही कुछ लोग उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए. जबकि उसकी पत्नी खाने के लिए उसका इंतजार कर रही थी.

पढ़ें:दो चचेरे भाई नहाने के लिए गलता कुंड में कूदे, दोनों की मौत - Incident in Galta Kund

भागने की फिराक में थे कुछ श्रमिक परिवार:पुलिस ने शव मिलने के बाद जानकारी जुटाई, तो मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त को ही शराब के नशे में झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसके पति को मार कर फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद कुछ श्रमिक परिवार वापस मध्यप्रदेश भागने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ें:झुंझुनू के बनवास की पहाड़ी पर मिला 3 दिन पुराना शव, घटना स्थल को लेकर उलझी दो थानों की पुलिस - Dead body found in Banwas hill

पहले भी हो चुके है झगड़े: स्टेडियम के आस-पास में इन मध्यप्रदेश के श्रमिक परिवारों के कच्चे झोपड़े बने हुए हैं. इस क्षेत्र में पिछले लंबे समय से इन श्रमिक परिवारों के बीच लड़ाई—झगड़े चलते रहे हैं. कुछ समय पहले भी दो श्रमिकों की मौत हुई थी. इसके बावजूद ना तो पुलिस की ओर से इन पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है और ना ही इनकी पहचान संबंधी दस्तावेज पुलिस के पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details