औरंगाबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस पर निशाना साधा. ओवैसी पीएम मोदी के 'एक हैं तो 'सेफ हैं' के नारे और फड़णवीस पर उनकी 'वोट जिहाद-धर्मयुद्ध' टिप्पणी पर भड़क गए.
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा लोकाचार के खिलाफ है. ओवैसी महाराष्ट्र की औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील के लिए प्रचार करने आए थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है.
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | AIMIM President Asaduddin Owaisi addressed an election rally, in Aurangabad, in support of party candidates Imtiaz Jaleel and Naseer Siddiqui. (10.11)
— ANI (@ANI) November 11, 2024
(Source: AIMIM Social Media) pic.twitter.com/TmbHvtCl14
ओवैसी ने भाजपा के बड़े हिंदुत्व विचारकों पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें 'प्रेम पत्र' लिखे थे. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान फडणवीस ने हाल में कथित रूप से कहा था कि 'वोट जिहाद' का जवाब मतों के 'धर्मयुद्ध' से दिया जाना चाहिए.
फडणवीस के बयानों पर परोक्ष रूस पे कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते. ओवैसी ने आरोप लगाया कि 'धर्मयुद्ध-जिहाद' संबंधी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में वोट जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? सांसद ने कहा आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें?' ओवैसी ने कहा कि फडणवीस जहां वोट जिहाद की बात करते हैं, वहीं उनके हीरो अंग्रेजों को लव लेटर लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया.'
ओवैसी ने कहा कि हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का तरीका निकाला. उन्होंने फडणवीस पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मालेगांव में वोट नहीं मिलने पर जिहाद की बात की गई. उन्हें (बीजेपी) जब वोट नहीं मिलते हैं तो इसे जिहाद का नाम देते हैं. वे (बीजेपी) अयोध्या में हार गए ऐसा क्या हो गया? ओवैसी ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो 'सेफ हैं' के नारे पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की विविधता को समाप्त करना चाहती है.