लखनऊ :राजधानी के इटौंजा में खेत में महिला का शव पड़ा मिला तो कुछ दूरी पर एक युवक का भी शव पाया गया. दोनों शवो की पहचान देवर-भाभी के रूप में हुई. बताया जाता है कि दोनों घर से मजदूरी करने निकले थे. पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल पर जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक अहमदपुर खेड़ा निवासी नरेश की पत्नी विमला (45) और उसका चचेरे देवर रमेश (40) एक साथ मजदूरी करते थे. दोनों शनिवार सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले थे. देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे परिजनों ने उनके मोबाइल पर कॉल की, पर संपर्क नहीं हो सका. रातभर घरवाले दोनों को तलाशते रहे. रविवार को चांदपुर गांव तालाब के पास रमेश का शव मिला. वहां से करीब 50 मीटर की दूरी पर विमला का शव खेत में पाया गया.
खबर मिलते ही मौके पर डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर. शंकर और इटौंजा पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने छानबीन के लिए फॉरेसिक टीम को बुलाया. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने रमेश और विमला की हत्या किए जाने का आरोप लगाया. वहीं परिवार वाले कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. चर्चा यह भी रही कि रमेश ने विमला की हत्या के बाद खुदकुशी की. पुलिस इन दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.