राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिली युवक की लाश, नहीं हुई शिनाख्त - रेलवे स्टेशन पर युवक की लाश

Dead body found in railway station, धौलपुर रेलवे स्टेशन के शौचालय में एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

Dead body found in railway station
रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिली युवक की लाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 2:22 PM IST

धौलपुर.शुक्रवार को धौलपुर रेलवे स्टेशन के शौचालय में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी, जिसपर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.

जीआरपी के हेड कांस्टेबल भूपाल सिंह ने बताया कि सुबह यात्रियों ने नैरो गेज रेलवे लाइन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. शव को देखते ही यात्रियों में जीआरपी चौकी पुलिस को सूचना दी. मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया के जरिए दूसरे रेलवे स्टेशन की पुलिस को सर्कुलेट किया हैं. शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

इसे भी पढ़ें :GRP पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो बदमाश, भाई के कत्ल का बदला लेने के लिए खरीदे थे हथियार

घटना से मचा हड़कंप : रेलवे स्टेशन के शौचालय में युवक की लाश मिलने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. रेलवे जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की भी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है. रेलवे पुलिस ने मृतक के फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसके अलावा सीमावर्ती जिला मध्य प्रदेश का मुरैना, ग्वालियर एवं उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा पुलिस को अवगत कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details