बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में निर्मम हत्या, ईंट-पत्थर से कूंचकर शव झाड़ी में फेंका - MURDER IN PATNA

पटना के बिहटा में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई. परिजनों ने मृतक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पढ़ें-

पटना में निर्मम हत्या
पटना में निर्मम हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2024, 6:55 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां पर एक शख्स की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि वह कल से लापता था. हत्या की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.

पटना में निर्मम हत्या: पटना से सटे बिहटा इलाके में एक व्यक्ति की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा और आईआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के लई रोड स्थित ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे जंगल में एक व्यक्ति के शव को लोगों ने देखा. शख्स की हत्या ईंट पत्थर से कुचलकर की गई थी.

पटना में निर्मम हत्या (ETV Bharat)

FSL की टीम कर रही जांच : हत्या की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल को दिया गया. मृतक व्यक्ति की पहचान बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के कमलपुर चिरैयाटार गांव निवासी रामबाबू यादव के रूप में हुई है. इधर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

''आज सुबह से ही खोज रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा पता चला कि ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव है, जिसके बाद हम सभी लोग पहुंचे, जहां देखा कि ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है.''-मृतक के परिजन

हत्या की खबर से पसरा मातम : घटना को लेकर मृतक का बेटा अभिषेक कुमार ने बताया कि हम लोग मनेर में क्लीनिक चलाते हैं. मेरे पिताजी वहां पर प्रैक्टिस करते हैं. कल दोपहर 2:00 बजे क्लीनिक से अपने घर के लिए निकले थे और शाम 5:00 बजे तक उनसे बात हुई, लेकिन उसके बाद उनका फोन बंद हो गया. घर भी नहीं पहुंचे जिसके बाद हम लोगों ने काफी खोज भी की. लेकिन नहीं मिले अंत में स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया.

''ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी हत्या ईंट-पत्थर से कुचलकर की गई है. फिलहाल घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.''- राजकुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, बिहटा

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details