पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां पर एक शख्स की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि वह कल से लापता था. हत्या की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.
पटना में निर्मम हत्या: पटना से सटे बिहटा इलाके में एक व्यक्ति की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा और आईआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के लई रोड स्थित ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे जंगल में एक व्यक्ति के शव को लोगों ने देखा. शख्स की हत्या ईंट पत्थर से कुचलकर की गई थी.
FSL की टीम कर रही जांच : हत्या की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल को दिया गया. मृतक व्यक्ति की पहचान बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के कमलपुर चिरैयाटार गांव निवासी रामबाबू यादव के रूप में हुई है. इधर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.