बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में बधार से मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने गांव के ही लोगों पर लगाया हत्या का आरोप - Dead Body Found In Kaimur

Murder In Kaimur : कैमूर में बधार से एक व्यक्ति के शव को बरामद किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Murder In Kaimur
कैमूर में बधार से मिला व्यक्ति का शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 3:45 PM IST

कैमूर: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, यही वजह है कि जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कैमूर जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां एक व्यक्ति के शव को बधार से बरामद किया गया है.

चांद थाना क्षेत्र से शव बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चांद थाना क्षेत्र के शिऊ गांव के बधार से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव देखने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही लोगों पर पूर्व के विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतक की हुई पहचान: इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों और स्थानीय लोगों का बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के शिउ गांव निवासी स्वर्गीय राधेश्याम मौर्या के 40 वर्षीय बेटे अरविन्द कुमार मौर्य के रूप में की गई है.

यूपी के सैयदराजा में रह रहा था:वहीं मृतक का भाई उपेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि अरविन्द 7 महीने से घर पर नहीं था. वह यूपी के सैयदराजा में रह रहा था. उसका पूर्व में ही गांव के लोगों के साथ छेड़खानी से जुड़े किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. ऐसे में आज सुबह जब गांव के लोग खेत की तरफ शौच करने जा रहे थे, तो देखा कि अरविन्द का शव पड़ा हुआ है.

शव को भभुआ सदर अस्पताल भेजा: भाई उपेंद्र ने कहा कि ग्रामीणों ने हमें इसकी सूचना दी, जिसके बाद हम लोग घटना स्थल पर पहुंचे. हमने शव देखते ही सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.

"मुझे शक है की गांव के ही संतोष धोबी ने अरविन्द की हत्या की है. हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया है. क्योंकि घटनास्थल से कुछ शराब की बोतले भी मिली है. आरोपी ने उसे खिला-पीला कर उसकी हत्या कर दी है. हमारी मांग है कि पुलिस इसकी जल्द से जल्द जांच करे और अपराधी को गिरफ्तार करें." - उपेंद्र कुमार मौर्या, मृतक का भाई

इसे भी पढ़े- Gaya News:गया के बेलागंज में युवक की हत्या, अपराधियों ने बधार में फेंका शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details