कोरबा : जिले के उप नगरीय क्षेत्र कटघोरा के पास जंगल में पति पत्नी की लाश मिली है. शनिवार को इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुमुडा का है.
15 दिन पहले गायब हुए थे दंपति :पुलिस के मुताबिक, कटघोरा के पास जंगल एक महिला और पुरुष की लाश मिली है. लाश 15 दिन पुरानी है. दोनों लाश की पहचान ग्राम पंचायत तिलाईडांड के आश्रित ग्राम पंडरीपानी के निवासी चरण हरिया और उनकी पत्नी आनंद कुंवर के तौर पर हुई है. दोनों एक दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने लगभग 15 दिन पहले गांव घरीपखना आए थे, जिसके बाद से ही दोनों लापता थे.
जंगल में मिली पति पत्नी की लाश, हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
कोरबा जिले के कटघोरा के जंगल में एक बुजुर्ग दंपती की लास मिलने से हड़कंप मच गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 1, 2024, 12:02 PM IST
जंगल में पति पत्नी की लाश बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मामले की सभी बिंदुओं के आधार पर जांच की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा : यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा
जांच के बाद होगा मौत का खुलासा : सूचना पर मौके पर कोरबा एडिशनल एसपी, कटघोरा थाना प्रभारी फोरेंसिक की टीम पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की. पति-पत्नी की मौत कैसे हुई, हत्या या आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.