हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद नहर में मिला शव, सड़ी-गली हालत में तैरते हुए लोगों ने देखा, शिनाख्त में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN FARIDABAD

फरीदाबाद नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव सड़ी-गली हालत में तैरते हुए मिला. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

Dead body found in Faridabad
Dead body found in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2025, 11:49 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 2:35 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुग्राम-आगरा कैनाल नहर में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव को नहर में बहते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:बल्लभगढ़ सिटी थाने से पहुंचे पुलिसकर्मी विवेक कुमार ने बताया कि शव करीब 15-16 साल के किशोर का लग रहा है. यह कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है. शव की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि केवल एक शर्ट और जींस ही दिखाई दे रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

नहर में शव मिलने से सनसनी: स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिन भी इसी नहर के किनारे से एक व्यक्ति का शव मिला है. बॉडी के पास से एक अजगर और कुछ गोवंश के अवशेष भी मिले थे. लोगों का कहना है कि नहर का आकार छोटा होने और रेलवे ट्रैक के पास होने के कारण यहां बहकर आने वाली चीजें रुक जाती हैं. इसके अलावा, नहर में कूड़े का ढेर जमा होने से भी शव यहां फंस सकता है.

Dead body found in Faridabad (Etv Bharat)

नहर में भरा है कूड़ा: बता दें इस नहर में आए दिन किसी न किसी की डेड बॉडी मिलती रहती है. हालांकि जहां पर यह शव मिला है. वहां पुलिस का आकार छोटा है. जिस वजह से यहां पर पानी में बहता हुआ कूड़ा एकत्रित हो जाता है. दूर से आती हुए डेड बॉडी भी यहां कूड़े में फंस जाती है. जिस वजह से लोगों की नजर में डेड बॉडी आ जाती है. आज भी ऐसा ही हुआ.

ये भी पढ़ें:अमेरिका से डिपोर्टेड करनाल के युवक ने कराई एजेंट पर FIR, डंकी रूट से भेजा था ब्राजील, मेक्सिको से की थी US में एंट्री

ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे 152 डी पर चलती ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Last Updated : Feb 10, 2025, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details