फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुग्राम-आगरा कैनाल नहर में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव को नहर में बहते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:बल्लभगढ़ सिटी थाने से पहुंचे पुलिसकर्मी विवेक कुमार ने बताया कि शव करीब 15-16 साल के किशोर का लग रहा है. यह कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है. शव की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि केवल एक शर्ट और जींस ही दिखाई दे रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
नहर में शव मिलने से सनसनी: स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिन भी इसी नहर के किनारे से एक व्यक्ति का शव मिला है. बॉडी के पास से एक अजगर और कुछ गोवंश के अवशेष भी मिले थे. लोगों का कहना है कि नहर का आकार छोटा होने और रेलवे ट्रैक के पास होने के कारण यहां बहकर आने वाली चीजें रुक जाती हैं. इसके अलावा, नहर में कूड़े का ढेर जमा होने से भी शव यहां फंस सकता है.