ETV Bharat / state

सोनीपत में सड़क हादसा: दो कारों की टक्कर के बाद चपेट में आए बाइक सवार, दो की मौत - ROAD ACCIDENT IN SONIPAT

Road accident in Sonipat: सोनीपत सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दो कारों की टक्कर के बाद ये हादसा हुआ.

Road accident in Sonipat
Road accident in Sonipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2025, 6:56 AM IST

सोनीपत: सोमवार को सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. जीटी रोड पर दो कारों में टक्कर हो गई. बाइक सवार दो युवक कारों की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 31 वर्षीय बलराम और 35 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.

सोनीपत में सड़क हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र और बलराम बाइक पर गन्नौर से मुरथल की तरफ जा रहे थे. जो वो अंतरराष्ट्रीय मंडी के पास पहुंचे, तो रफ्तार से आ रही कार ने अपने आगे चल रही दूसरी कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से आगे चल रही कार का संतुलन बिगड़ गया और वो बलराम और जितेंद्र की बाइक से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार बलराम और जितेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए.

बाइक सवार दो युवकों की मौत: बाइक सवार दोनों घायलों को राहगीरों ने इलाज के लिए गन्नौर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बलराम को सिविल अस्पताल सोनीपत व जितेंद्र को खानपुर मेडिकल में रेफर कर दिया. दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक बलराम के भाई कृष्ण ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. इस हादसे में कार में सवार दोनों युवक बच गए.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी कार चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बलराम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग करने वाली कंपनी के साथ काम करता था. वो अविवाहित था, जबकि जितेंद्र बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था. वो शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 4 गंभीर - CHARKHI DADRI ROAD ACCIDENT

ये भी पढ़ें- पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग, युवक के पेट में लगी 5 गोलियां, PGI में रेफर - FIRING IN ROHTAK

सोनीपत: सोमवार को सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. जीटी रोड पर दो कारों में टक्कर हो गई. बाइक सवार दो युवक कारों की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 31 वर्षीय बलराम और 35 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.

सोनीपत में सड़क हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र और बलराम बाइक पर गन्नौर से मुरथल की तरफ जा रहे थे. जो वो अंतरराष्ट्रीय मंडी के पास पहुंचे, तो रफ्तार से आ रही कार ने अपने आगे चल रही दूसरी कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से आगे चल रही कार का संतुलन बिगड़ गया और वो बलराम और जितेंद्र की बाइक से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार बलराम और जितेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए.

बाइक सवार दो युवकों की मौत: बाइक सवार दोनों घायलों को राहगीरों ने इलाज के लिए गन्नौर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बलराम को सिविल अस्पताल सोनीपत व जितेंद्र को खानपुर मेडिकल में रेफर कर दिया. दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक बलराम के भाई कृष्ण ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. इस हादसे में कार में सवार दोनों युवक बच गए.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी कार चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बलराम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग करने वाली कंपनी के साथ काम करता था. वो अविवाहित था, जबकि जितेंद्र बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था. वो शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 4 गंभीर - CHARKHI DADRI ROAD ACCIDENT

ये भी पढ़ें- पैसों के लेनदेन को लेकर रोहतक में फायरिंग, युवक के पेट में लगी 5 गोलियां, PGI में रेफर - FIRING IN ROHTAK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.