सीतापुर : सिधौली मिश्रिख मार्ग पर कोनीघाट पुल के निकट नदी में गौवंशों के शव मिलने पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की. कोनीघाट पुल के निकट सरायन नदी में करीब एक सैकड़ा से अधिक गौवंशों के शव पाए जाने से आक्रोशित हिन्दू संगठनों के साथ ही बनगढ़ आश्रम के महंत सन्तोष दास खाकी महराज ने मौके पर पहुंचकर घटना पर आक्रोश व्यक्त कर कार्रवाई की मांग की.
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण :भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, विहिप नेता आदित्य त्रिपाठी, नगर संयोजक बजरंग दल अतुल तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता सिधौली मिश्रिख मार्ग पर बैठ गए, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई. घटना स्थल पर पहुंचे एडीएम नीतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, एसडीएम सिधौली अनिल कुमार रस्तोगी, तहसीलदार विनोद सिंह, कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह व संदना थानाध्यक्ष सुरेश पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेन्द्र अवस्थी, एडीओ पंचायत गोंदलामऊ मनोज सिंह, अनुभवदास खाकी महंत बाडी आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर पहुंचे बनगढ़ आश्रम के सन्त सन्तोष दास खाकी ने प्रशासन से वार्ता कर घटना का खुलासा व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
25 गोवंशों के मिले शव :वहीं दूसरी तरफ संदना थाना इलाके के ककरघटा पुल के नीचे बह रही गोमती नदी में 25 गोवंशों के शव मिले है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी दी. मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहा है. मामले में अभी भी स्थित संदेहास्पद बनी हुई है. इतनी बड़ी संख्या में दो स्थानों से शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. खबर लिखे जाने तक शवों को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका. मामले में मिश्रिख एस डीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने घटना की जानकारी न होने की बात कही.