दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब दिल्ली में बिजली मीटर लगाने के लिए DDA की NOC की जरूरत नहीं, जानिए क्यों - Install Electricity Meter in Delhi - INSTALL ELECTRICITY METER IN DELHI

अनधिकृत कॉलोनियों में बिजली मीटर लगाने के लिए डीडीए की NOC खत्म करने के आदेश के बाद बीजेपी ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया.

बिजली मीटर लगाने के लिए DDA की एनओसी की जरूरत नहीं
बिजली मीटर लगाने के लिए DDA की एनओसी की जरूरत नहीं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खासतौर पर अनधिकृत कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से बिजली के मीटर ना लगने की बड़ी समस्या थी. अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोग बेहद परेशान थे. क्योंकि उनके घरों में बिजली के मीटर नहीं लगने से उन्हें अंधेरे में ही जिंदगी बितानी पड़ रही थी. लेकिन अब इस समस्या से लोगों को निजात मिल गई है, क्योंकि बिजली के मीटर के लिए अब लोगों को डीडीए की एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेंगी.

दरअसल, पिछले कुछ सालों से दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनी में बिजली विभाग द्वारा किसी के भी घर पर मीटर लगाने के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की NOC की मांग की जा रही थी. यह मांग लोग पूरी नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से घरों में मीटर नहीं लग रहे थे. इस समस्या को कई बार एलजी और सांसद तक लोगों ने पहुंचाया. लेकिन अब आखिरकार लोगों की इस समस्या पर सुनवाई हुई और बिजली विभाग को यह नोटिफिकेशन दिया गया कि बिजली के मीटर लगाने के लिए उन्हें डीडीए की एनओसी की जरूरत नहीं होगी.

बीजेपी द्वारा धन्यवाद सभा का आयोजन:भाजपा ने इसके मद्देनजर आज एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने जनता की इस समस्या के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की गुंडागर्दी थी, जिसके चलते मीटर नहीं लगने दिए जा रहे थे. अब जिस व्यक्ति ने भी घर बना लिया उसे बिजली विभाग को मीटर देना ही होगा. बिजली विभाग उसे मीटर देने से मना नहीं कर सकता. अगर अब भी कोई बिजली के मीटर के लिए परेशान होता है तो उसकी लड़ाई भी भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी.

बिजली मीटर लगाने के लिए DDA की एनओसी की जरूरत नहीं (ETV BHARAT)

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल द्वारा जनता की अदालत कार्यक्रम पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरी तरीके से फ्लॉप कार्यक्रम है. वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो खुद अदालत के फैसले का इंतजार कर रहा हो, वह जनता के लिए क्या अदालत लगाएगा. साथ ही साथ हरियाणा के एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर तिवारी का कहना है कि यह एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. PM मोदी के लिए प्रचार करूंगा, बशर्ते..., जनता की अदालत में बोले केजरीवाल - Arvind Kejriwal Attacks PM Modi
  2. दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर घमासान जारी; मंत्री ने पकड़े भाजपा विधायक के पैर

ABOUT THE AUTHOR

...view details