नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने आज 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया. यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब वहां के निवासियों ने डीडीए के इस कदम का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में डीडीए की टीम ने अपने कार्य को पूरा किया.
गाजीपुर थाने के पास स्थित एक खाली प्लॉट में कई सालों से 100 से अधिक परिवार झुग्गियों में रह रहे थे. ये लोग अक्सर आसपास मजदूरी और भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे. डीडीए ने पहले भी इन लोगों को हटने का निर्देश दिया था, लेकिन कई बार समझाने के बावजूद लोग नहीं माने. इस पर डीडीए ने अंतिम निर्णय लेते हुए तीन जेसीबी मशीनों के साथ दिल्ली नगर निगम की टीम को कार्रवाई करने के लिए भेजा.
झुग्गी निवासियों में नाराजगी:झुग्गी निवासियों ने इस कार्रवाई पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना है कि डीडीए की टीम ने उन्हें सामान हटाने का भी मौका नहीं दिया और अचानक ही उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया, जिससे उनका सामान अस्त-व्यस्त हो गया और कई वस्तुएं बर्बाद हो गईं. निवासी यह भी चर्चा कर रहे हैं कि प्रशासन के इस व्यवहार से वे पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं और उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.