छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घोषणा पत्र का नाम अटल विश्वास पत्र क्यों, DCM अरुण साव ने कही ये बड़ी बात, गिनाए सभी वादे - CG NIKAY CHUNAV 2025

बिलासपुर भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया.

CHHATTISGARH URBAN BODY ELECTION
अटल विश्वास पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 2:04 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 4:24 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं. इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है.

अटल विश्वास पत्र: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सभी नगरी निकाय में अटल परिसर का निर्माण भी कर रहे हैं और इस नाते अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को ध्यान में रखते हुए अपने संकल्प पत्र को अटल विश्वास पात्र का नाम दिया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि घोषणा पत्र में नजूल भूमि पर रहने वाले लोगों के लिए कानून में बदलाव कर व्यवस्था की जाएगी. नगरीय निकाय में रहने वाले बिजली बिल या समेकित कर पटाने वालों के लिए भी प्रधानमंत्री आवास की पात्रता तय की जाएगी.

अटल विश्वास पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

घोषणा पत्र में महिलाओं को संपत्ति कर में 25% रियायत देने की बात कही गई है. 7 तारीख तक कर पटाने की स्थिति में 10% और भी रियायत मिलेगी. शहरों को स्वस्थ सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए यह घोषणा पत्र लेकर आए हैं-अरुण साव, डिप्टी सीएम

भाजपा का घोषणा पत्र

⦁ बिलासपुर के नव युवाओं को शिक्षित करने के लिए मिशन अस्पताल परिसर पर कोचिंग हब एवं नालंदा परिसर बनाकर बिलासपुर को एजुकेशन हब बनाएंगे.

⦁ वर्षा काल में हरिहर बिलासपुर योजना संचालित करेंगे.

⦁ सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण में एक सेवा सदन का निर्माण सुनिश्चित करेंगे.

⦁ पुराने बस स्टैंड से शिव टॉकिज रोड में निर्मित उद्यान में सेनानियों के जीवन लेख एवं नाम पट्टिका लगाना सुनिश्चित करेंगे.

⦁ शहर के विभिन्न उद्यानों में योग सेट ओपन जिम एवं जॉगिंग ट्रेक का निर्माण सुनिश्चित करेंगे.

⦁ प्रत्येक परिवार को पीने का शुद्ध पानी अनिवार्य रूप से उनके द्वारा पर पाइप लाइन से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे.

⦁ सभी समाजों के सामुदायिक भवन को और विस्तारित करेंगे.

⦁ शहर को पूर्ण औद्योगिक नगरी के रूप में भी विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

⦁ संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली, पानी एवं सफाई की नियमित व्यवस्था करेंगे.

⦁ हड़प्पा नदी में निर्मित अरपा बैराज को शीघ्र पूर्ण करेंगे.

⦁ यातायात को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग आरओबी एवं फ्लाईओवर का विस्तृत निर्माण करेंगे.

⦁ कांग्रेस कार्यकाल में जानबूझकर गरीब लोगों के आवास रोके गए. प्रधानमंत्री आवास शहरी परियोजना को पारदर्शी, लाभार्थी चयन के साथ प्राथमिकता देंगे और तेजी से पूरा करेंगे.

⦁ बिलासा देवी केवटीन के सम्मान में नवीन ऑडिटोरियम और स्मारक बनाएंगे, जिसमें स्थानीय कला और इतिहास को शामिल करेंगे ताकि शहर की सांस्कृतिक जड़ों का जश्न मनाया जा सके.

⦁ पुरानी स्ट्रीट लाइट्स को ऊर्जा कुशल स्मार्ट एलइडी लाइटिंग से समयबद्ध तरीके से बदलेंगे और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्हें सोलर पावर के साथ एकीकृत करेंगे.

⦁ राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डेंगू मलेरिया और टाइफाइड के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी उपाय लागू करेंगे.

⦁ योजना बजट और नागरिक परियोजनाओं की निगरानी में भागीदारी के लिए वार्ड स्तरीय नागरिक समितियों का गठन करेंगे.

⦁ बिलासपुर के कमजोर इलाकों में सोलर माइक्रोग्रिड स्थापित करेंगे और मासिक ऑडिट करेंगे.

⦁ बिलासपुर के सभी वार्डों में कम उपयोग वाली जगह में माइक्रो गार्डन विकसित करेंगे.

⦁ युवा हब स्थापित करेंगे, जिसमें को वर्किंग स्पेस कौशल विकास केंद्र और मनोरंजन के क्षेत्र शामिल होंगे.

⦁ सार्वजनिक रूप से सुलगबी वित्तीय बोर्ड पेश करेंगे, जो दुकानों के किराए कर और कचरा प्रबंधन निधि सहित नगरपालिका राजस्व में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा.

⦁ बिलासपुर नगर निगम द्वारा नियंत्रित दुकानों के किराए के संग्रह को नियमित करेंगे.

⦁ अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण करेंगे.

⦁ शराब की दुकानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे स्थापित करेंगे.

⦁ बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में जल भराव की समस्या को हल करने के लिए उन्नत जल विज्ञान अध्ययन पर आधारित एक समग्र वर्षा जल निकासी नेटवर्क स्थापित करेंगे.

⦁ मानसून में आपात स्थितियों से निपटने के लिए जोनल ड्रेनेज रखरखाव और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की स्थापना करेंगे. हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे

⦁ अरपा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक योजना शुरू करेंगे, जिसमें बालू खनन, निगरानी इकाइयां, पर्यावरण पुनर्स्थापना उपाय और अवैध खनन पर कड़े दंड शामिल होंगे.

⦁ मां डिडनेशनरी मां नर्मदा और देवरानी जेठानी मंदिरों का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण करेंगे, जिसमें आधुनिक नागरिक सुविधा सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिजिटल गाइड शामिल होंगे.

⦁ राज्य विद्युत मंडल बोर्ड के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर अपग्रेड करेंगे. झूलते तारों के खतरों को काम करेंगे और बिजली कटौती को नियंत्रित करेंगे.

⦁ बिलासपुर के व्यस्त बाजारों, सार्वजनिक पार्कों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय निगरानी प्रणाली स्थापित करेंगे.

⦁ चोरी रोकने और अनियमितताओं पर कार्रवाई के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी.

⦁ पूर्व में जो नियमितीकरण के आवेदन आए हुए हैं, उनका निराकरण एक वर्ष के भीतर करेंगे.

⦁ अरपा पर सरकंडा चैरिटी में व्यवस्थित उद्यान व्यावसायिक परिसर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण सुनिश्चित करेंगे.

⦁ पूर्ववर्ती मेयर के कार्यकाल में हुई अनियमिताओं की जांच करने राज्य सतर्कता आयोग से अनुरोध करेंगे.

कुनकुरी में पूर्व CM भूपेश बघेल का विष्णुदेव साय पर निशाना, कहा, कितना भी गड़बड़ कर लें जीतेगा कांग्रेस ही
नगरीय निकाय चुनाव, मंत्री ने कहा कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे पूरा करने पैसे कहां से लाएगी, सांसद ने दिया ये जवाब
जैन गुरु विद्यासागर महाराज का पहला समाधि स्मृति महोत्सव, अमित शाह होंगे शामिल
Last Updated : Feb 6, 2025, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details