रायपुर: राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 नए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने जो नए अवकाश घोषित किए हैं उनकी सूचना तत्काल प्रभाव से सरकार दफ्तरों और संस्थानों को भेज दिया गया है. जो नए अवकाश घोषित किए गए हैं वो नवा रायपुर, अटल नगर और रायपुर शहर के लिए होगा. शासन की ओर से कहा गया है कि ये अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा.
3 नए अवकाश घोषित: जो तीन नए अवकाश घोषित किए गए हैं उसमें 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर महाअष्टमी और 21 अक्टूबर दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर छुट्टी रहेगी. बड़ी बात ये है कि जो तीन नए अवकाश की घोषणा की गई है वो बैंकों, कोषालय और उप कोषालय के कर्मचारियों को नहीं मिलेंगी.
पंचायत चुनाव में भी 3 दिनों की छुट्टी: राज्य शासन ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए भी तीन दिनों की छुट्टी घोषित की है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 फरवरी मतदान दिवस और 17 और 20 फरवरी को भी छुट्टी रहेगी. ये तीन दिन सभी सरकारी दफ्तरों में पूरी तरह से अवकाश रहेगा.
मतदान की तारीफ 23 फरवरी: सामान्य प्रशासन विभाग ने मतदान की तारीख रविवार 23 फरवरी 2025 को शासकीय अवकाश होने के कारण अलग से सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है.