दुर्ग: उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दुर्ग के अहिवारा पहुंचे. अहिवारा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नटवर ताम्रकार के लिए अरुण साव ने वोट मांगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के कामों के लिए प्रतिबद्ध है. अरुण साव ने दावा किया कि हम नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मात देंगे. 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. दोनों ही दल प्रचार के मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
अहिवारा में डिप्टी सीएम अरुण साव: जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे वैसे प्रचार का शोर बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी में हार और जीत को लेकर दावे तेज हो गए हैं. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि सरकारी अफसर दबाव में काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के पास झंडा, डंडा, खंभा और गड्डी है.
बीजेपी का पलटवार: भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. साव ने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी की हताशा और निशाना को बताते हैं. जनता कांग्रेस से दूर जा चुकी है. अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल को मालूम होना चाहिए कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ही सभी अधिकारी अपना अपना काम कर रहे हैं.