ETV Bharat / state

दुर्ग के अहिवारा नगर पालिका चुनाव का बढ़ा सियासी पारा, डिप्टी सीएम प्रचार मैदान में उतरे - ARUN SAO CAMPAIGN

अरुण साव ने बीजेपी उम्मीदवार नटवर ताम्रकार के लिए वोट मांगा.

candidate natwar tamrakar
डिप्टी सीएम प्रचार मैदान में उतरे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 7:25 PM IST

दुर्ग: उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दुर्ग के अहिवारा पहुंचे. अहिवारा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नटवर ताम्रकार के लिए अरुण साव ने वोट मांगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के कामों के लिए प्रतिबद्ध है. अरुण साव ने दावा किया कि हम नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मात देंगे. 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. दोनों ही दल प्रचार के मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

अहिवारा में डिप्टी सीएम अरुण साव: जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे वैसे प्रचार का शोर बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी में हार और जीत को लेकर दावे तेज हो गए हैं. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि सरकारी अफसर दबाव में काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के पास झंडा, डंडा, खंभा और गड्डी है.

डिप्टी सीएम प्रचार मैदान में उतरे (ETV Bharat)

बीजेपी का पलटवार: भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. साव ने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी की हताशा और निशाना को बताते हैं. जनता कांग्रेस से दूर जा चुकी है. अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल को मालूम होना चाहिए कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ही सभी अधिकारी अपना अपना काम कर रहे हैं.

रामानुजगंज में टीएस सिंहदेव ने किया प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगे वोट
संघ के मुखपत्र पर मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस के वोट बैंक को लेकर भी निशाना
डिप्टी सीएम के गढ़ में भूपेश बघेल, भाजपा पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप

दुर्ग: उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दुर्ग के अहिवारा पहुंचे. अहिवारा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नटवर ताम्रकार के लिए अरुण साव ने वोट मांगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के कामों के लिए प्रतिबद्ध है. अरुण साव ने दावा किया कि हम नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मात देंगे. 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. दोनों ही दल प्रचार के मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

अहिवारा में डिप्टी सीएम अरुण साव: जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे वैसे प्रचार का शोर बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी में हार और जीत को लेकर दावे तेज हो गए हैं. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि सरकारी अफसर दबाव में काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के पास झंडा, डंडा, खंभा और गड्डी है.

डिप्टी सीएम प्रचार मैदान में उतरे (ETV Bharat)

बीजेपी का पलटवार: भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. साव ने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी की हताशा और निशाना को बताते हैं. जनता कांग्रेस से दूर जा चुकी है. अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल को मालूम होना चाहिए कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ही सभी अधिकारी अपना अपना काम कर रहे हैं.

रामानुजगंज में टीएस सिंहदेव ने किया प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगे वोट
संघ के मुखपत्र पर मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस के वोट बैंक को लेकर भी निशाना
डिप्टी सीएम के गढ़ में भूपेश बघेल, भाजपा पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.