नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज दिल्ली नगर निगम के एमटीएस-डीबीसी कर्मचारियों के मुलाकात की. दिल्ली नगर निगम के डीबीसी कर्मचारी एमटीएस पद पर नियुक्त किए जाने पर मेयर का धन्यवाद अदा करने आए थे. इस दौरान मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा कुल 3049 डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस के पद पर नियुक्ति दी गई है. डीबीसी कर्मचारियों के हित में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय है. मेयर ने कहा कि डीबीसी कर्मियों को 28 साल बाद न्याय मिला है.
शैली ओबेरॉय ने कहा कि डीबीसी कर्मचारी साल भर मेहनत करते हैं और दिल्ली की जनता को मच्छर जनित बीमारियों से बचाते हैं. ऐसे में दिल्ली नगर निगम की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने डीबीसी कर्मियों के हितों का ध्यान रखे और उनका संरक्षण करे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि से बचाव व नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.