दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी के 3049 डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस के पद पर मिली नियुक्ति, मेयर से मुलाक़ात कर किया धन्यवाद - DBC employees of MCD - DBC EMPLOYEES OF MCD

दिल्ली नगर निगम के एमटीएस-डीबीसी कर्मचारियों ने आज मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय से मुलाकात की. डीबीसी कर्मचारियों ने एमटीएस पद पर नियुक्त किए जाने पर मेयर का धन्यवाद किया.

delhi news
डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस के पद पर मिली नियुक्ति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज दिल्ली नगर निगम के एमटीएस-डीबीसी कर्मचारियों के मुलाकात की. दिल्ली नगर निगम के डीबीसी कर्मचारी एमटीएस पद पर नियुक्त किए जाने पर मेयर का धन्यवाद अदा करने आए थे. इस दौरान मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा कुल 3049 डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस के पद पर नियुक्ति दी गई है. डीबीसी कर्मचारियों के हित में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय है. मेयर ने कहा कि डीबीसी कर्मियों को 28 साल बाद न्याय मिला है.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि डीबीसी कर्मचारी साल भर मेहनत करते हैं और दिल्ली की जनता को मच्छर जनित बीमारियों से बचाते हैं. ऐसे में दिल्ली नगर निगम की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने डीबीसी कर्मियों के हितों का ध्यान रखे और उनका संरक्षण करे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि से बचाव व नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.

उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इस दिशा में जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. वह स्वयं समय-समय पर शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही हैं, ताकि डेंगू, मलेरिया आदि के खतरे को कम किया जा सके. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास मच्छर न पैदा होने दें और मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली नगर निगम का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार चलाएगी एंटी डस्ट कैंपेन, 12 सूत्रीय फोकस प्वाइंट निर्धारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details